ईशा देओल का हुआ तलाक
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी के बीच काफी समय से मतभेद की खबरें आ रही थीं. ऐसे में दोनों ने बयान जारी कर अलग होने की खबरों पर मुहर लगा दी है.
ईशा और भरत ने संयक्त बयान जारी कर इस बारे में बताया है. इस बयान में कहा गया है, ”आपसी सहमति से हमने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. हमारी जिंदगी के इस बदलाव में हमारे बच्चों के लिए क्या सही है, ये अहमियत रखता है. हम इसका सम्मान करेंगे अगर हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए.”
दोनों के बीच मतभेद की खबरें काफी समय से आ रही थीं.हालांकि, इन खबरों पर देओल फैमिली की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.