कमल हसन के साथ next मूवी में दिखेगी उनकी बेटी श्रुति हसन
कमल हसन के साथ next मूवी में दिखेगी उनकी बेटी श्रुति हसन
कमल हासन की ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्रम 2022 को रिलीज हुए थे। फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को कमल हासन की प्रोडक्शन हाउस आरकेएफआई ने प्रोड्यूस किया था। विक्रम फिल्म के बाद अब कमल हासन के आरकेएफआई के साथ लोकेश ओर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
आरकेएफआई के साथ लोकेश कनगराज की यह दुसरी फिल्म होगी। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनने वाली और कमल हासन की प्रोडक्शन में बनने इस नई फिल्म का नाम तो अभीतक तय नहीं नही हुआ हैं हीरोइन तय हो चुकी हैं। कमल हासन और लोकेश की इस नई फिल्म में श्रुति हासन मुख्य किरदार में दिखाई देनेवाली हैं।
हाल ही में कमल हासन के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म की घोषणा हुई हैं। पहली बार कमल हासन बेटी श्रुति हासन की फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।