जब शाहरुख खान को ‘मैं हूं ना’ की कास्ट में देखकर चौंक गईं थीं सुष्मिता सेन

  • Sushmita Sen On Main Hoon Na: फिल्म मैं हूं ना में अपने रोल की वजह से सुष्मिता सेन हर जगह छा गई थीं. इस फिल्म में उनकी और शाहरुख खान की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था.

स्टार कास्ट का नहीं था आइडिया

सुष्मिता ने आगे कहा- ‘मैंने कहा साइन कहां करने हैं.’ सुष्मिता को फिल्म के लिए साइन करने के बाद फराह खान ने उन्हें फिल्म सिटी बुलाया. सुष्मिता ने कहा- मैंने उनसे कभी नहीं पूछा कि हीरो कौन है.  मैंने कभी फिल्म के बारे में नहीं पूछा. मैं अपने शब्दों पर टिकी रही और वहां गई. जब सुष्मिता वहां पहुंची तो उन्हें बताया गया कि फराह दूसरे रुम में बाकी कास्ट से बात कर रही हैं.

शाहरुख को देखकर चौंक गईं सुष्मिता

सुष्मिता ने कहा- मैं उस रुम में गई और चौंक कर फराह से कहा शाहरुख खान यहां क्या कर रहे हैं? फराह ने कहा- वो भी ये ही सोच रहे हैं तुम यहां क्यों हो क्योंकि किसी को कुछ नहीं बताया गया है. सुष्मिता ने कहा- वो मेरे लिए सरप्राइज था. मैंने कहा- जब तुमने मुझसे प्रॉमिस लिया था तो तुम्हे बताना चाहिए था कि शाहरुख खान भी उस फिल्म में होंगे. ये बहुत ही शानदार चीज हुई. फराह ने ये फिल्म बहुत प्यार से बनाई.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *