विक्की कौशल हुए घायल, वीडियो देख घबराए फैंस
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को हाल ही में इंजरी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल फिल्म के सेट पर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए घायल हो गए। लव एंड वॉर एक्टर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने फैंस की चिंता बढ़ा दी। वीडियो देखकर फैंस भी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
शूटिंग के दौरान विक्की कौशल को लगी चोट/ फोटो
साल 2023 के बाद अब इस साल भी विक्की के पास कई नए प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी तैयारियों में वह लगे हुए हैं।
हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने विक्की कौशल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बाएं हाथ में प्लास्टर हुआ दिखाई दे रहा है। वह वीडियो में अपनी कार से निकलते हुए घर की तरफ जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल को ये चोट के इंटेंस एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के दौरान लगी है।