आ-गया- ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’का फर्स्ट रिव्यू, फिल्म में ओवरलोडेड है एंटरटेनमेंट

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ आज रिलीज हो गई है. वहीं फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने फिल्म का रिव्यू शेयर किया है.

एक इम्पॉसिबल लव स्टोरी बताई जा रही इस फिल्म में कृति एक रोबोट की भूमिका निभा रही हैं और शाहिद कपूर ने साइंटिस्ट का रोल प्ले किया है. जिसे रोबोट बनी कृति से प्यार हो जाता है. वहीं बीते दिन स्क्रीनिंग में फिल्म को देखने को बाद शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत  ने फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. मीरा ने शाहिद और फिल्म की टीम को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “हंसी से भरपूर! सालों बाद एंटरटेनमेंट ओवरलोडेड! एंड में प्यार, हंसी, मस्ती, डांस और दिल को छू लेने वाला मैसेज.”

मीरा ने आगे फिल्म में कृति की एक्टिंग की काफी सराहना की है और लिखा है, “आप बिल्कुल परफेक्ट थीं!” उन्होंने यह कहकर अपने पति पर प्यार बरसाया, “ओजी लवर-बॉय, तुम्हारे जैसा कोई नहीं है. तुमने मेरा दिल मेल्ट कर दिया.” उन्होंने अपने रिव्यू को समअप वन लाइनर में किया, जिसमें लिखा था, “दिल से हंसाया, पेट दर्द हो रहा है.”

भारत में पहले दिन के लिए 96571 टिकटों की प्री सेल हुई है जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही 2.11 करोड़ का कलेक्श कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *