आदिपुरुष फ्लॉप होने पर पहली बार बोले सैफ अली खान

इसी बीच एक्टर ने बीते साल रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ को लेकर खुलकर बात की. इस पिक्चर से हर किसी को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म रिलीज हुई तो विवाद खड़ा हो गया और पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. फिल्म फ्लॉप होने को लेकर सैफ अली खान क्यों बोले- मैं कोई बड़ा स्टार नहीं हूं.

एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा, वो खुद को इतना बड़ा स्टार नहीं मानते हैं, जो हर प्रोजेक्ट को हिट करवा सकें. हालांकि, मुझे स्टार बनना पसंद है, लेकिन मैं भ्रमित नहीं होना चाहता हूं. एक्टर आगे बोलते हैं कि, मेरे माता-पिता बड़े स्टार्स थे, लेकिन काफी सामान्य हैं. लेकिन जिंदगी में और भी बहुत कुछ है, मेरा ध्यान हमेशा उसी पर रहा है. वहीं असफलता से कभी भी डरना नहीं चाहिए.

वो कहते हैं कि, यह एक अच्छा ऑप्शन है. जब भी कोई ‘आदिपुरुष’ के बारे में बात करता है, तो लोग इसके फेल होने पर भी चर्चा करते हैं. लेकिन जब आप मुंह के बल गिरते हैं, तो आने वाली चीजों को लेकर आपको सीख भी मिलती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *