SBI बैंक के कैश काउंटर में घुसा सांड: – क्या बोले अखिलेश यादव
दोस्तों यह खबर उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे SBI बैंक के अंदर कैश काउंटर तक सांड घुस गया. यह देख बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग इधर उधर भागने लगे और सांड को बाहर निकालने कि हिम्मत सिक्योरिटी गार्ड ने कि सांड के करीब सिक्योरिटी गार्ड डंडा लेकर पहुंचा और उसे काफी मशक्कत के बाद बैंक के बाहर निकाला. इसके बाद बैंक में मौजूद खाताधारकों ने राहत की सांस ली
वहीं कुछ नेता लोग ने भी इसपे एक तरह से टोंट मरते हुए भी कुछ लिखा जिसमे अखिलेश यादव ने लिखा सांड की क्या गलती किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है, वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुँच गया होगा
👉 https://x.com/yadavakhilesh?s=21