तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
फिल्म ने वेलेंटाइन डे विक में अच्छी शुरुआत की है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
ऐसे में अब ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीद के अनुसार ठीक कलेक्शन किया है। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई, जिसके कारण फिल्म के बॉक्स ऑफिस बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। यहां जानें फिल्म को ओपनिंग डे पर कैसी शुरुआत मिली है।
कलेक्शन
शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से महज 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के पहले दिन का बिजनेस सामने आ चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने शुक्रवार को भारत में 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
शुक्रवार को कुल मिलाकर 14.92 प्रतिशत हिंदी में ऑक्यूपेंसी थी। सुबह के शो में 8.8 प्रतिशत, जबकि दोपहर के शो में 11.79 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही। शाम के शो और रात के शो में 13.62 प्रतिशत और 25.46 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही है। शाहिद और कृति की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर पूरी उम्मीद से अच्छा कलेक्शन किया है। ओपनिंग वीकेंड पर भी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ शानदार प्रदर्शन करती नजर आ सकती है।