तारे जमीन पर का अगला वर्जन ला रहे आमिर खान, शूटिंग भी शुरू हो गई
हाल ही में किरण राव की लापता लेडीज के प्रमोशनल इवेंट पर उन्होंने कमबैक फिल्म के नाम का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इसकी कहानी उनकी साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीन पर का दूसरा पार्ट होगी. हालांकि, कहानी उससे बिलकुल अलग होगी.
एक इंटरव्यू के दौरान जब आमिर खान से उनकी अगली पिक्चर पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो इस पर काम कर रहे हैं. वो जल्द ही एक बार फिर से कमबैक करने वाले हैं. उनकी फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि फिल्म का नाम सितारे जमीन पर है. ये सुनकर आपको उनकी फिल्म तारे जमीन पर की याद जरूर आई होगी. तो बता दें कि ये फिल्म उसी का पार्ट 2 है. लेकिन, उससे बेहद अलग है.
तारे जमीन पर ने दर्शकों को जितना रुलाया था. ये फिल्म उतनी ही हंसाएगी. हम इसे तारे जमीन पर का नेक्स्ट लेवल भी कह सकते हैं. हालांकि, फिल्म की कहानी और किरदार पहले फिल्म से बेहद अलग हैं. दोनों फिल्मों की थीम भले ही एक है लेकिन, एक बड़ा फर्क भी है. आमिर ने कहा कि फर्क यही है कि ये फिल्म आपको बेहद हंसाने वाली है.
वहीं, उनके गेटअप को लेकर हुए सवाल पर वो बोले कि ये आपको तब पता चलेगा जब आप फिल्म देखेंगे. तो देखना दिलचस्प होगा कि इस बार आमिर अपनी कमबैक पिक्चर में क्या कमाल दिखाने वाले हैं.