Aishwarya-Abhishek ने लगाए ठुमके, Deepika-Ranveer भी थिरके, देखें वायरल वीडियो
गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाले है। इस ग्रैंड सेरेमनी में पूरा बॉलीवुड शामिल होने पहुंचा है और एयरपोर्ट से उनके लगातार स्पॉटेड वीडियो सामने आ रहे हैं। फिल्म स्टार्स ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स भी अंबानी फैमिली के फंक्शन में शरीक होने पहुंचे हैं।
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी है। अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आज दूसरा दिन है। प्री-वेडिंग का पहला दिन भी शानदार रहा। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई सितारों ने इस समारोह में हिस्सा लिया था। हालांकि इसी बीच अंबानी परिवार के इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें बी-टाउन के दो पावर कपल्स महफिल में रंग जमाते नजर आ रहे हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का डांस
बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में शुमार है। ऐसे में दोनों कपल्स का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों कपल्स अंबानी फैमिली के इवेंट में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ऐश्वर्या पति अभिषेक के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं।
- ऐश्वर्या ने शिमरी कलर का गाउन पहना है। तो वहीं अभिषेक ने ब्लैक सूट कैरी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कपल्स फिल्म दिल धड़कने दो के गाने गल्लां गुडियां पर डांस कर रहे हैं। दोनों को साथ में डांस करता देखकर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।