Anupam Kher on Farmers Protest:
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी एक्टिंग के लिए तो जाने जाते ही हैं, लेकिन वो अपनी बेबाकी के लिए भी काफी मशहूर हैं। हर मुद्दे पर अभिनेता अपनी राय देने से पीछे नहीं रहते हैं और एक बार फिर उन्होंने देश में चल रहे किसान अंदोलन पर बयान दिया है, जिसकी वजह से वो फिर से चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, इन दिनों अनुपम खेर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कागज 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वो अपनी अपकमिंग मूवी का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक्टर का हर बयान चर्चा में आ जाता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
हाल ही में PTI को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर (Anupam Kher) में कहा, ‘हर किसी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन आम लोगों की लाइफ पर इसका असर नहीं पड़ना चाहिए। हर किसी के पास बोलने और घूमने-फिरने की आजादी है, लेकिन इससे किसी दूसरे को परेशानी नहीं होनी चाहिए।’ अभिनेता ने बताया कि उन्होंने भी पर्सनल कैपेसिटी के हिसाब से विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है, लेकिन उनका मानना है कि एक्टर्स को एक्टिविस्ट के तौर पर काम नहीं करना चाहिए।