Baba Siddique की इफ्तार पार्टी में पठान लुक में पहुंचे Salman Khan
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी मुंबई की सबसे शानदार इफ्तार पार्टियों में से एक हैं। इसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री की तमाम जाने माने चेहरे शामिल होते हैं। ओटीटी से लेकर रियलिटी शोज के विनर तक हर किसी को पार्टी का इनविटेशन मिलता है । हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान वह पठानी लुक में दिखें। सलमान के अलावा शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा इमरान हाशमी, हुमा कुरैशी और कई टीवी सितारें पार्टी में नजर आएं
ब्लैक कलर के पठानी में सलमान का स्मार्ट लुक
इफ्तार पार्टी की के इस खास मौके पर सलमान खान ने ब्लैक कलर का पठानी सूट स्टाइल किया था। इस सूट के कुर्ता चेक पैटर्न में था। एक्टर इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे।
सलमान के अलावा उनकी बहन अर्पिता खान, पिता सलीम खान भी इस इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान सलमान ने अपनी बॉडीगार्ड शेरा के साथ जमकर पोज भी दिए। एक्टर ने इस लुक में सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya – link