Bigg Boss 17 – अंकिता की सासु माँ ने कहा अंकिता लेके आएगी ट्रॉफी घर
Bigg Boss 17 – अंकिता की सासु माँ ने कहा अंकिता लेके आएगी ट्रॉफी घर
बिग बॉस सीजन 17 का वीनर आज मिलनेवाला हैं। अभी सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही हैं और इन पांचों में से ही एक आज वीनर बनने वाला हैं। इसी बीच अंकिता लोखंडे की सासु मां रजनी जैन ने कहा कि उनकी बहू को ही मिलेगा ट्रॉफी। बिग बॉस के घर में कुछ हफ्तों पहले फैमिली वीक रखा गया था।
इस दौरान अंकिता की सास रजनी जैन ने घर के अंदर एंट्री ली थी। फैमिली वीक के दौरान सास और बहू के बीच काफी तनाव देखने को मिला। घर के अंदर सास रजनी जैन ने बहू अंकिता पर काफी सारे आरोप लगाए। घर से बाहर आने के बाद भी रजनी जैन ने मीडिया के सामने अंकिता पर काफी सारे आरोप लगाएं।
यह भी कहा कि विक्की ने उनके सपोर्ट के बिना ही अंकिता से शादी करी थी। इन आरोपों के वजह से उस वक्त दोनों सास-बहू काफी चर्चा में आए थे। और अब सासु मां रजनी जैन ने अंकिता को सपोर्ट किया हैं। बिग बॉस का फिनाले आज हैं। और इस वजह से सास रजनी जैन और अंकिता की मां एकसाथ बिग बॉस के सेट पर पहुंचे।
इसी दौरान दोनों की मुलाकात पैपराजी से होती हैं। इसके बाद पैपराजी सास रजनी जैन से पुछती हैं कि कैसा लग रहा है आपको, अंकिता जी जीत के इतने करीब है बहुत अच्छा खेल रही हैं। इसके जबाब में वह कहती हैं- जीतेगी, ट्रॉफी लेकर आएगी घर।
Credit 👉 Bollywood Update Hindi