Bigg Boss OTT 3 का इंतजार हुआ खत्म

देश के सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss OTT के तीसरे सीजन का आगाज होने वाला है। सीजन 2 की अपार सफलता के बाद, अब मेकर्स ने सीजन 3 को लाने की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है। बिग बॉस ऐसा रियलिटी शो है, जिसका फैन बेस काफी बड़ा है। इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट अपनी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से लाइमलाइट में आते हैं। बिग बॉस लवर्स के लिए अच्छी खबर सामने आयी है, जिसे सुनकर इस शो के फैन खुश हो सकते हैं। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 की प्रीमियर डेट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि किस दिन आएगा बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर।

Bigg Boss OTT 3 का प्रीमियर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले महीने 15 मई को बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर आने की संभावना है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल शो को लेकर ज्यादा बातें सामने नही आयी हैं, लेकिन मेकर्स के साथ कई सारे कंटेस्टेंट की बातचीत चल रही है। बता दें कि बिग बॉस 17 के फिनाले के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे है कि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ओटीटी 3 का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा आपको शो में दलजीत कौर, शहजाद धामी, प्रतीक्षा होनमुखे और अरहान बहल जैसे चेहरे भी देखने को मिल सकते है।

बिग बॉस ओटीटी 2 रहा सफल

बात करें सीजन 2 की तो, इस सीजन की गिनती सबसे सफल सीजन में की जाती है। इस सीजन में जहां, मनीषा रानी और एल्विश यादव के देसी अंदाज ने लोगों का दिल जीता। वहीं बेबिका, जिया और फलक की लड़ाईयों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस सीजन में पूजा भट्ट भी थी, लेकिन उनके काम ने लोगों को ज्यादा एंटरटेन नही किया। सीजन 2 के फिनाले में टॉप 3 में एल्विश, मनीषा और अभिषेक मल्हान थे। आपको बता दें कि सीजन 2 में एल्विश ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। वहीं इस सीजन का खिताब एल्विश यादव ने अपने नाम किया था।

Darbar Movie in Hindi – Click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *