OTT

Bigg Boss OTT 3 को मिल गया विनर, सना मकबूल ने अपने नाम की चमचमाती ट्रॉफी…

हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को अपना विनर मिल गया है। नैजी को टक्कर देते हुए सना ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है…

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के विनर का ऐलान हो गया है। सना मकबूल (Sana Makbul) इस सीजन की विनर बनी हैं। ट्रॉफी जीतते ही सना के चेहरे पर जीत की खुशी साफ नजर आ रही है। सना ने अपने ही दोस्त नैजी को हराकर चमचमाती ट्रॉफी (Bigg Boss OTT 3 Winner) अपने नाम कर ली है और साथ में जीत की प्राइज मनी भी। कहीं न कहीं सना का कॉन्फिडेंस उनकी जीत की वजह बना, जैसा कि वो डे वन से ही कह रहीं थी कि वो घर में सिर्फ जीतने के लिए आई हैं। मकबूल ने रणवीर शौरी और नैजी को कड़ी टक्कर देते हुए जीत का ताज अपने नाम किया है।

नैजी से थी कांटे की टक्कर

सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 में शानदार गेम खेला और जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वो पहले दिन से ही यही बोल रही थीं कि वो सिर्फ और सिर्फ जीतने के लिए आई हैं। वैसे तो विनर के दावेदार के रूप में शुरुआत से ही रणवीर शौरी को देखा जा रहा था, लेकिन फिनाले से कुछ ही घंटे पहले वो घर से बाहर हो गए।

ऐसे में सना के सामने अगर कोई था तो वो नैजी जिन्हें वो अपना दोस्त कहती हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

बिग बॉस भी शायद सना को विनर बनाना चाहते थे

अगर हम यूं कहें कि बिग बॉस भी शायद यही चाहते थे कि सना ही विनर बने तो कुछ गलत न होगा। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब सना ने ‘बाहरवाला’ का सीक्रेट सभी के सामने एक इशारे से खोल दिया था, तो भी बिग बॉस ने उन्हें ही दोबारा ‘बाहरवाला’ चुना। ऐसा करने से वो एविक्ट होने से सेफ रहीं। वहीं जब घर में लास्ट टास्क था जिसमें घरवालों को किसी एक को वोट देकर घर से बाहर करना था तो भी टीम भी मेकर्स ने कुछ ऐसे ही बनाई थी कि सना सेफ रहे। अब ऐसे में कयास लगाना कुछ गलत तो नहीं है।

फाइनली बिग बॉस ओटीटी 3 को अपना विनर मिल गया है। शो की चमचमाती ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम कर ही ली। उनका विश्वास जीता और बन गईं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर। कहीं न कहीं बिग बॉस ने भी ये बात मानी है कि सना का विश्वास ही उसकी जीत का कारण बना है। बिग बॉस ने ये कहा भी कि उनकी जिद्द और जुनून ही है जो उन्हें यहां तक ले आया है।

सना मकबूल और नैजी आखिरी के टॉप 2 में थे जिसमें से सना मकबूल ने बाजी मार ली है। सना को पहले से ही शो की ट्रॉफी के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा था। अब सना की जीत पर उनके फैंस खुश नजर आ रहे हैं। वहीं सना भी इस मौके पर काफी इमोशनल हो गईं। आइए जानते हैं वो 5 कारण जो सना की जीत की बने वजह…

पूरे जोश के साथ खेला गेम

सना मकबूल वो कंटेस्टेंट रही जो पहले दिन से ही डंके की चोट पर अपनी बातें कहीं। चाहें शो सब उनके खिलाफ हो गए हों लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वो आगे बढ़ती गई। अपने ऑपिनियंस को रखना हो, या फिर रणवीर का सामना करना हो हर किसी में वो आगे रही।

सना ने निभाई दोस्ती

शो में रणवीर से लेकर अरमान तक ने सना मकबूल की दोस्ती पर कई बार सवाल उठाए। उनके खुद के दोस्तों ने भी हमेशा उन्हें सवालों के कटघरे में रखा चाहे वो नैजी के साथ उनकी बॉन्डिंग हो या फिर विशाल पांडे के साथ उनकी दोस्ती हो, सना मकबूल ने कई जगह पर दोस्ती के इम्तिहान दिए हैं और वो बखूबी खरी भी उतरी हैं।

सना मकबूल को किया गया टारगेट

सना मकबूल को जितनी डांट और फटकार शो के होस्ट अनिल कपूर द्वारा वीकेंड का वार पर पड़ी है, शायद ही उतनी डांट किसी और को पड़ी होगी। हालांकि कभी भी सबसे ज्यादा टारगेट होने का बुरा असर सना मकबूल पर नहीं पड़ा और वो लगातार आगे बढ़ती रहीं।

सना मकबूल रहीं रियल पर्सनैलिटी

बिग बॉस के घर में जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप दिल और दिमाग से खेलते हुए अपनी असली पर्सनेलिटी को लोगों के सामने दिखाए। आप कहीं पर भी बनावटी बातें या चीजें ना करें और सना मकबूल ने ऐसा ही किया है।

सना मकबूल रहीं शो की मास्टरमाइंड

शो में सना मकबूल को मास्टमाइंड का टैग दिया गया जिसकी वजह थी उनका तेज दिमाग। सना मकबूल ने कई जगहों पर अपना तेज दिमाग दिखाया और उन्होंने अपनी जगह आराम से फाइनल में बना ली।

Mirzapur S03 All episode – click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *