BMCM World Wide Collection:
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के दिन दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है। पहले ही दिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar), टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) और पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म को फैंस की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के कमाई की लेटेस्ट रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट को देख कर ये कहा जा सकता है कि फिल्म ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी कमाई की है।
कलेक्शन को लेकर मेकर्स ने दी जानकारी
फिल्म (Bade Miyan Chote Miyan Collection) के मेकर्स इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी। बात करें अगर शुरुआती रुझान की तो अक्षय कुमार की ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतर रही है। मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में जानकारी दी। जिसके अनुसार, रिलीज डे पर बड़े मियां छोटे मियां ने विश्व भर में लगभग 36.33 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म की कहानी
बात करें कहानी की तो फिल्म की कहानी देश को लेकर है। फिल्म में ऐसा दर्शाया गया है कि देश पर संकट है। देश के दुश्मन देश के खिलाफ कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं। फिल्म में आगे दिखाया गया कि पृथ्वीराज सुकुमारन की कुछ ऐसी खुराफात करने की तैयारी है जिससे देश को नुकसान पहुंच सकता है। अब विलेन से लोहा लेने के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ नजर आते हैं।