Deepika ने SRK के घर पार्टी की खुब मचाया धमाल

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया। फिल्म जबरदस्त हिट रही और दीपिका की एंट्री इंडस्ट्री में धमाकेदार रही। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फराह खान ने सेट पर दीपिका को रुला दिया था।

Deepika Padukone बॉलीवुड की शानदार अदाकाराओं में से एक हैं जिन्होंने फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म से लॉन्च हुईं दीपिका मॉडल से बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गईं। ये उस साल की हिट फिल्म साबित हुई थी। दीपिका ही नहीं ये शाहरुख की भी बड़ी हिट फिल्म बनी। हालांकि सेट पर हमेशा चीजें इतनी खूबसूरत नहीं होती जितनी कि पर्दे पर नजर आया करती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के सेट पर फराह की डांट से दीपिका रो पड़ी थीं।

ये किस्सा करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सेकंड सीजन में सुनाया था। फराह ने कहा कि उन्होंने एक बार सेट पर दीपिका को रुला दिया था। दीपिका ने तुरंत कहा कि ये उनकी अपनी गलती थी। करण ने उनसे पूछा- कयों? क्योंकि ये अपनी लाइन भूल गई थीं? तो फराह ने कहा- जी हां और तब मैंने महसूस किया कि ये केवल 21 साल की हैं। मुझे लगने लगा था कि दीपिका काफी शांत रहती हैं और वो हर चीज काफी सहजता से लेती हैं और वो नर्वस भी नहीं होतीं। वह शाहरुख खान के घर पार्टी कर रही थी और अपनी लाइन्स उन्होंने याद नहीं की।’

जवान’ और ‘पठान’ में भी दोनों ने मचाया है धमाल

पिछले साल सुपरहिट रही फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ में भी दोनों की जोड़ी खूब धमाल मचा चुकी है।

Deepika Padukone ने इस फिल्म के साथ Bollywood Mein Debu kiya tha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *