Dunki box office collection:- 24 वे दिन बाद भी यह कमाई
Dunki movie collection
दोस्तों 2023 शाहरुख खान का गोल्डन साल कहो या बॉलीवुड का क्यों की एक टाइम था जब bollywood को boycot करने की खूब बाते होने लगी और सबने कहा bollywood की movie में अब वो बात नहीं रही सभी मूवी copy करके बनाते हैं
लेकिन इस साल( 2023) में जो बॉलीवुड का साल रहा वो गोल्डन रहा और बहुत सी मूवीज फैन्स को पसंद भी आयी और खूब कमाई भी की
bollywood के king khan यानि शाहरुख खान ने इस साल 3 movies की और तीनो ने खूब कमाई की
शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने 24 दिन कम्प्लीट कर लिया हैं। फिल्म का 24वें दिन का कलेक्शन भी आ गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 24वें दिन 85 लाख की कमाई करी हैं।
शुरुआत में करोड़ों की कमाई करनेवाली इस फिल्म का गिरने के वाबजूद फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। फिल्म ने अबतक वर्ल्डवाइड टोटल 438.6 करोड़ कि कमाई करी हैं, जिसमें से 223.27 करोड़ सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस से कमाया हैं। शाहरुख की यह फिल्म इंडिया के साथ-साथ विदेशों से भी जबरदस्त कमाई करी हैं।
Bollywood Update Hindi
#shahrukhkhan #dunkiBoxOfficeCollection
Dunki Movie collection
Dunki Movie Trailer