Elvish yadav के `सस्ती करीना कपूर` वाले बयान पर कुशा कपिला ने दिया ये जवाब
एल्विश यादव और कुशा कपिला के बीच सालों पहले कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. एल्विश ने उन्हें सस्ती करीना कपूर का टैग दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुशा ने इस बारे में भी बात की.
कुशा कपिला इसके साथ-साथ वो बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं. कुशा अपनी लाइफ को सामाज के पैमानों से बहुत दूर रखती हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपनी लाइफ समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. इस बातचीत के दौरान कुशा ने एल्विश यादव के कमेंट का भी जवाब दिया. दरअसल एलविश ने उन्हें ‘सस्ती करीना कपूर’ कहा था. आइए जानते हैं उनका रिएक्शन.
करीना कपूर ने इसके लिए सहमति नहीं दी है, पहले उनसे पूछें, वह बेगम हैं. आप उनका नाम कहीं भी कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? यह गलत है.” इसके बाद वो एल्विश यादव के मीम के बारे में बताते हुए कहती हैं कि आपने सुना होगा, ‘ये एल्विश भाई के आगे कोई नहीं बोल सकता है क्या.’