Elvish Yadav को हुई 14 दिनों की जेल, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एल्विश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अब उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया है और खास बात ये है कि पुलिस ने एल्विश यादव के लिए 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी। लंबे समय से एल्विश के ऊपर सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप है। इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है।

कोर्ट का बड़ा फैसला

ANI ने ट्वीट कर एल्विश की गिरफ्तारी का वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि ‘यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव को वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।’ नोएडा पुलिस ने यहां एक पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के संबंध में एल्विश यादव को रविवार को अरेस्ट किया है।

नोएडा पुलिस ने एफआईआर में एनडीपीएस एक्ट इसलिए ऐड किया गया है, क्योंकि स्नेक वेनम का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था। स्नेक बाईट गले में जो साँप होते थे, उन्हें बड़ी पार्टियों में जीभ पर कटवाया जाता है, जिससे नशा होता है इसलिए एनडीपीएस एक्ट बनता है। बता दें कि एल्विश यादव के साथ पांच और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Shaitan Movie Hindi Full – Click   👈👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *