Gadar 2 की success के बाद शूटिंग होने लग गयी Gadar 3 की
Gadar 2 की success के बाद शूटिंग होने लग गयी Gadar 3 की
दोस्तों गदर: एक प्रेम कथा से गदर मूवी की शुरुआत 2001 से हूई थी और 2023 में गदर 2 आयी थी और दोनों फिल्मो ने bollywood पे राज किया हैं चाहे गदर हो या गदर 2
बीते साल सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई थी। सनी की इस फिल्म को लोगों से बहुत प्यार मिला था। फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई करी थी। और अब खबर आ रही कि गदर 2 का अगला पार्ट गदर 3 की तैयारी शुरू हो चुकी हैं।
खबरों के मुताबिक गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 3 की तैयारी शुरु कर दी हैं। सनी देओल ने भी कागजी कारवाई पूरी कर ली हैं। पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक अनिल शर्मा ने गदर 3 की पुष्टि की हैं। इसकी कहानी भी लॉक हो चुकी हैं।
Zee स्टूडियोज़ ने भी गदर 3 को बनाने के लिए तैयार हैं। पिंकविला को सुत्रो से मिली खबरों के मुताबिक ज़ी स्टूडियोज़, अनिल शर्मा और सनी देओल के बीच कागजी कारवाई भी पुरी हो चुकी है। सबकुछ रेडी है और अगले साल इस फिल्म की शुटिंग भी शुरू हो सकती हैं।
खबरों के मुताबिक गदर 3 भी भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। और इसमें भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
Credit 👉 Bollywood Update Hindi