IND VS ENG TEST – तीसरे दिन शेर बने इंग्लैंड बैट्समैन, Ollie Pope ने मारे 148 रन्स नाबाद रहे

IND VS ENG TEST – तीसरे दिन शेर बने इंग्लैंड बैट्समैन, Ollie Pope ने मारे 148 रन्स नाबाद रहे 

ओली पोप के नाबाद 148 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 126 रन की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं। ओली पोप 148 और रेहान अहमद 16 रन पर नाबाद रहे। पोप ने टेस्ट करियर की 5वीं सेंचुरी जमाई।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट 47, बेन फोक्स 34 रन, जैक क्रॉले 31, जॉनी बेयरस्टो 10, बेन स्टोक्स 6 और जो रूट 2 रन बनाकर आउट हुए। भारत से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। चौथे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम को नई गेंद मिलेगी, जिससे सफलता की उम्मीद बढ़ जाएगी।

हैदराबाद में शनिवार को भारत ने 421/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया और और पहली पारी में सभी विकेट खोकर 436 रन बनाए। टीम आखिरी 3 विकेट गंवाने में 15 रन ही बना सकी। भारतीय टीम को पहली पारी में 190 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप और बेन फोक्स ने 112 रन जोड़े।

ओली पोप ने लगातार स्वीप और रिवर्स शॉट खेलकर भारतीय स्पिनर्स को खूब परेशान किया। पोप ने दिल स्कूप भी खेला। जब पोप 110 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब अक्षर पटेल ने उनका कैच टपका दिया था। अब पोप 208 गेंद पर 17 चौकों की मदद से 148 तक पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *