ind vs eng test: सुनील गावस्कर ने बोला England के लिए Virat Kohli एक ही बहुत हैं

ind vs eng test: सुनील गावस्कर ने बोला England के लिए Virat Kohli एक ही बहुत हैं 

सुनील गावस्कर ने कहा है, अंग्रेजों के बैज बॉल का मुकाबला करने के लिए हमारे पास विराट बॉल है। विराट कोहली अकेले ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखते हैं।

विराट कोहली ने 113 टेस्ट की 191 पारियों में 8848 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक आए हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का एवरेज 49.15 और बेस्ट स्कोर 254* है। विराट कोहली ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ अब तक 28 टेस्ट मैच खेले हैं और इनकी 50 पारियों में उन्होंने 1991 रन बनाए हैं।

विराट का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में औसत 42.36 और बेस्ट स्कोर 235 रहा है। कोहली ने इस टीम के खिलाफ टेस्ट में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जैसे ही 9 रन बनाएंगे, वह इस टीम के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। 2535 रन के साथ सचिन और 2483 रन के साथ सुनील गावस्कर ही अबतक यह कारनामा कर सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 3 दफे नाबाद लौटे हैं।

Credit 👉Lekhanbaji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *