IPL Final: जानें गंभीर ने कैसे बदली कोलकाता की किस्मत, 10 साल बाद जिताया खिताब, क्या बनेंगे भारत के मुख्य कोच?
केकेआर ने मौजूदा सीजन से पहले 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी और उस वक्त टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे। गंभीर के संन्यास लेने के बाद केकेआर लंबे समय तक खिताबी जीत का इंतजार करती रही, लेकिन अब गंभीर के मेंटर बनते ही कोलकाता चैंपियन बनकर उभरी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता। कोलकाता की टीम इससे पहले 2021 सीजन के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन तब टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर ने मौजूदा सीजन से पहले 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी और उस वक्त टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे। गंभीर के संन्यास लेने के बाद केकेआर लंबे समय तक खिताबी जीत का इंतजार करती रही, लेकिन अब गंभीर के मेंटर बनते ही कोलकाता चैंपियन बनकर उभरी।
अपनी कप्तानी में दिलाए थे दो खिताब
शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता टूर्नामेंट के शुरुआत से ही लीग का हिस्सा है, लेकिन उसे अपनी पहली खिताबी जीत के लिए चार साल का इंतजार करना पड़ा था। 2011 सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में कोलकाता ने गंभीर पर दांव लगाया और कप्तान भी नियुक्त किया। उस सीजन केकेआर के अधिकतर खिलाड़ी बदल चुके थे। गंभीर ने अपनी टीम खड़ी की और टीम पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। उस सीजन कोलकाता चौथे स्थान पर रही थी। 2012 सीजन में टीम एक बार फिर गंभीर के नेतृत्व में उतरी। उस सीजन गंभीर का बल्ला भी जमकर बोला और टीम ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में कोलकाता का सामना लगातार दो सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से था।
कोलकाता के सामने धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की कठिन चुनौती थी। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम पर हुआ था और चेन्नई ने केकेआर के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा जिसे कोलकाता ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया। इस तरह केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में पहली बार खिताब जीता। इसके बाद टीम ने 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। केकेआर और गंभीर का साथ 2017 सीजन के बाद टूट गया क्योंकि गंभीर ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया।
सात सीजन में चार कप्तानों के नेतृत्व में खेली टीम
गंभीर का टीम का साथ छोड़ने के बाद 2018 से 2020 तक दिनेश कार्तिक ने केकेआर की कमान संभाली। हालांकि कार्तिक के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी खराब और केकेआर तीन में से सिर्फ एक बार ही प्लेऑफ में जगह बना सकी थी। कोलकाता 2018 में तीसरे, 2019 और 2020 में पांचवें स्थान पर रही। 2021 सीजन में इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया और इस सीजन का पहला चरण टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा। उस सीजन कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट निलंबित हो गया और इसका दूसरा चरण सितंबर-अक्टूबर में हुआ। दूसरे चरण में कोलकाता ने शानदार वापसी की और टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। हालांकि केकेआर ट्रॉफी नहीं जीत सकी। अगले सीजन श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की जगह केकेआर से जुड़े और टीम ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया। 2022 में कोलकाता का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम सातवें स्थान पर रही। 2023 सीजन में श्रेयस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहे और उनकी जगह नीतीश राणा ने केकेआर की कमान संभाली, लेकिन नीतीश भी खिताबी सूखे को समाप्त नहीं करा सके।
गंभीर ने मेंटर के तौर पर की सफल वापसी
केकेआर को आईपीएल का खिताब जीते लंबा समय बीत चुका था और टीम प्रबंधन का कोई भी प्रयोग ट्रॉफी का सूखा समाप्त नहीं करा पा रहा था। ऐसे में कोलकाता ने एक बार फिर अपने पूर्व कप्तान की ओर देखा। गंभीर 2022 सीजन से आईपीएल में शामिल हुई लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटर के तौर पर जुड़े और उन्होंने दो बार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। 2023 सीजन के बाद यह खबरें आने लगी कि शाहरुख खान गंभीर को दोबारा टीम में शामिल करने में रुचि जता रहे हैं और आखिरकार गंभीर की मेंटर के तौर पर कोलकाता में वापसी हुई। गंभीर के साथ-साथ कोलकाता के लिए यह सुखद संकेत रहा क्योंकि टीम लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 10 साल का खिताबी सूखा समाप्त करने में कामयाब रही।
भारत के कोच बनने की दौड़ में आगे चल रहे हैं गंभीर
भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने उतरेगी। इस टूर्नामेंट के बाद मुख्य राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। माना जा रहा है कि द्रविड़ अब आगे टीम के साथ नहीं रहेंगे इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने इस पद के लिए गंभीर से चर्चा की है और वह भारत के अगले कोच बनने की दौड़ में आगे चल रहे हैं। केकेआर की जीत के बाद अब यह दावा और पुख्ता हो गया है। भारतीय टीम के कोच बनने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई है और आने वाले कुछ दिनों में इस रहस्य से पर्दा उठने की संभावना है कि कौन-कौन टीम के कोच बनने की दौड़ में शामिल है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की जीत में अहम योगदान निभाने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दिया। ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क ने संकेत दिए हैं कि वह अधिक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के कारण एक प्रारूप को छोड़ भी सकते हैं। स्टार्क आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी हैं। केकेआर ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर-1 और फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
राष्ट्रीय टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण लगभग एक दशक तक लुभावनी निजी लीग के आकर्षण से बचने वाले स्टार्क ने संकेत दिया है कि वह अपने कार्यक्रम में अधिक फ्रेंचाइजी क्रिकेट को शामिल करने के लिए एक प्रारूप को छोड़ सकते हैं। हालांकि इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने यह नहीं बताया कि वह किस प्रारूप को छोड़ना चाहते हैं लेकिन यह देखते हुए कि अगला 50 ओवर का विश्व कप 2027 में होगा, संभावना है कि यह वनडे प्रारूप ही होगा।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट को देना चाहते हैं प्राथमिकता
स्टार्क ने कहा, पिछले नौ साल में मैंने निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को प्राथमिकता दी है। मैं अपने शरीर को आराम देने और क्रिकेट से दूर अपनी पत्नी के साथ कुछ समय बिताने का मौका पाने के लिए अधिकतर इन टूर्नामेंटों से हट गया इसलिए निश्चित रूप से पिछले नौ वर्षों में मेरा दिमाग इसी पर केंद्रित रहा है। मैं निश्चित रूप से अपने करियर के अंत के करीब हूं। एक प्रारूप से संन्यास लिया जा सकता है क्योंकि अगले विश्व कप तक अभी काफी समय है और चाहे मैं उस प्रारूप में खेलना बंद करूं या नहीं, इससे काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए दरवाजे खुल जाएंगे।
आईपीएल से विश्व कप की तैयारी में मदद मिली
स्टार्क ने कहा कि इस साल के आईपीएल से उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज में दो जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिली। उन्होंने कहा, टी20 विश्व कप यहां होने से होने वाले फायदे का दूसरा पक्ष है। एक शानदार टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी और टी20 विश्व कप से पहले तैयारी और सफलता बेहतरीन रही है। यह बहुत अच्छा है कि कई खिलाड़ी विश्व कप के लिए काफी अच्छी स्थिति में हैं।
स्टार्क को अगले साल भी केकेआर के लिए खेलने की उम्मीद
अगले सीजन से पहले मेगा नीलामी होनी है, लेकिन स्टार्क को उम्मीद है कि वह अगले साल भी केकेआर के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे कार्यक्रम के बारे में अच्छी तरह पता नहीं है, लेकिन मैंने इसका पूरा आनंद लिया है और उम्मीद है कि अगले साल वापस आऊंगा और उम्मीद है कि मैं फिर से केकेआर की जर्सी में दिखूंगा।’ स्टार्क कई अन्य लोगों की तरह इस बात से सहमत थे कि इंपैक्ट प्लेयर नियम के कारण आईपीएल में बड़े स्कोर बने और टी20 विश्व कप में 270 जैसा बड़ा स्कोर नहीं देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह टी20 विश्व कप में स्पिनरों के लिए अधिक मदद की उम्मीद करते हैं।
केकेआर के लिए यह सीजन शानदार रहा। 14 में से नौ मैचों में जीत दर्ज करने के बाद केकेआर के खाते में 20 अंक रहे। खिताब जीतने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ की।
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के साथ आईपीएल 2024 का अंत हो गया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मैच के बाद टीम के कप्तान ने दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की तरह जीत का जश्न मनाया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आठ विकेट से जीती केकेआर
खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 18.3 ओवर में 113 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कोलकाता की टीम ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर 114 रन बनाए और आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। कोलकाता ने इससे पहले अपना अंतिम खिताब 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर जीता था और अब 10 साल बाद टीम ने फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है।
मेसी की तरह अय्यर ने मनाया जश्न
कोलकाता की जीत के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने कप्तान श्रेयस अय्यर को ट्रॉफी सौंपी। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ जश्न मनाया। अय्यर ने दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की तरह जीत का जश्न मनाया। दरअसल, मेसी ने दिसंबर 2022 में अर्जेंटिना के फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद कतर में इस तरह ही जश्न मनाया था।
Shreyas Iyer does Messi celebration with the IPL Trophy before giving it to Rinku Singh pic.twitter.com/7GjjY6K3TE
— ICT Fan (@Delphy06) May 26, 2024
खिताबी मैच में जीत के बाद कप्तान ने की टीम की तारीफ
केकेआर के लिए यह सीजन शानदार रहा। 14 में से नौ मैचों में जीत दर्ज करने के बाद केकेआर के खाते में 20 अंक रहे। खिताब जीतने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, “इस भावना को व्यक्त करना मुश्किल है। यह (इंतजार) बहुत लंबा था, मैच से भी ज्यादा लंबा। हमारे लिए पूरा सीजन शानदार रहा। मेरे पास अभी शब्द नहीं हैं, हमने पहले गेम से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है, हमने आज आगे कदम बढ़ाया है। हमने खुद से बस यही मांग की थी कि स्थिति चाहे जो भी हो, एक-दूसरे का समर्थन करें।”
आज हम आपको 10 ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जिन पर टीमों ने नीलमी के दौरान पानी की तरह पैसा बहाया। आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा….
मिचेल स्टार्क
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। बाएं हाथ के गेंदबाज इस सीजन शुरुआत में काफी महंगे साबित हुए। हालांकि, सीजन के अंत तक आते-आते वह अपनी लय में लौट आए। केकेआर के लिए स्टार्क ने 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए।
पैट कमिंस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और घातक गेंदबाज पैट कमिंस को 20.75 करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनाया गया। उन्होंने अपनी कीमत के साथ न्याय किया और हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि, कमिंस अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन उनकी अगुवाई में हैदराबाद ने तमाम रिकॉर्ड कायम किए। कमिंस के नेतृत्व में हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस सीजन उन्होंने 18 विकेट चटकाए।
डेरिल मिचेल
14 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल को टीम का हिस्सा बनाया था। वह इस सीजन शानदार रहे। उन्होंने 13 मैचों में 142.60 के स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए। इस सीजन उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले। न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
हर्षल पटेल
पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। इस सीजन उन्हें टीम मैनेजमेंट ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। हर्षल ने भी अपनी कीमत के साथ न्याय किया और 24 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की।
अल्जारी जोसेफ
कैरिबियाई खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सिरदर्द साबित हुए। उन्हें नीलामी में 11.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, वह अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए। इस सीजन उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके।
स्पेंसर जॉनसन
आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज पर जमकर पैसा बहाया। टीम मैनेजमेंट ने 10 करोड़ रुपए में बाएं हाथ के गेंदबाज को टीम का हिस्सा बनाया। हालांकि, तेज गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ चार विकेट चटकाए। माना जा रहा है कि उन्हें अगले सीजन से पहले बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
समीर रिजवी
चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपए में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, युवा बल्लेबाज टीम मैनेजमेंट के इस भरोसे को कायम रखने में कामयाब नहीं हुआ। उन्हें आठ मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह सिर्फ 51 रन बना सके। इस सीजन रिजवी का सर्वोच्च स्कोर 21 रन रहा।
राइली रूसो
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर राइली रूसो इस सीजन खतरनाक साबित हुए। पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज को आठ मैचों में खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 181.90 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 61 रनों का रहा। 2014 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनाया था।
शाहरुख खान
शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 7.4 करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनाया। हालांकि, यह सीजन उनके लिए एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ। सात मैचों में वह सिर्फ 127 रन बना सके। माना जा रहा है कि अगले सीजन में उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा।
रोवमैन पॉवेल
राजस्थान रॉयल्स ने 7.4 करोड़ रुपए में कैरेबियाई बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को टीम का हिस्सा बनाया। हालांकि, टीम मैनेजमेंट का यह दांव उल्टा पड़ गया। पॉवेल न केवल चौके और छक्के लगाने में असफल रहे बल्कि जिस कीमत पर उन्हें चुना गया था उसे देखते हुए उनका स्ट्राइक रेट भी खराब था। पॉवेल नौ मैचों में सिर्फ 103 रन बनाए।
Vikram Vedha full movie – click here