‘Jawan’ या ‘Animal’ बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म कौनसी?
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर साल न जाने कितने ही फिल्में बनती हैं, कुछ हिट होती हैं तो कुछ फ्लॉप। सभी जानना चाहते हैं कि बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म (Bollywood Hit Movie) कौन सी है। बात ‘जवान’ (Jawaan) और ‘एनिमल’ (Animal) के बीच की हो तो लोग ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं। आज E24 की इस खास रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कौन सी फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) में से कमाई के मामले में किसने मारी बाजी? साथ ही उन 7 फिल्मों के बारे में भी बताएंगे जिन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट में अपना नाम दर्ज करवाया है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं किसने किया कितना कारोबार, कौन रही सुपरहिट।
1. ‘जवान’
शाहरुख खान की ‘जवान’ (Jawaan) 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी। लेकिन जैसे ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (Animal) ने सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाया तो लोगों को लगने लगा कि अल्फा मेल वाली इस मूवी ने किंग खान की जवान को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है।
जी हां, एनिमल अभी भी जवान से कमाई के मामले में पीछे ही है। शाहरुख की इस मूवी ने 643.87 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में कमाई के मामले में ये मूवी बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म बन गई है।
2. ‘एनिमल’
दूसरे नंबर पर आने वाली फिल्म की हम बात करें तो वो है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (Animal)। अल्फा मेल वाली इस मूवी ने भी फैंस के दिलों को जीता और धांसू कमाई कर बॉक्स ऑफिस हिला दिया।
1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ने शानदार एक्टिंग की थी। बात मूवी की कमाई की करें तो उसने अब तक 556.36 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।