Katrina Kaif Expecting First Child:
-टाउन के कई बड़े सितारों के घर में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। इस लिस्ट में दीपिका-रणवीर सिंह से लेकर वरुण-नताशा का नाम शामिल है। ये स्टार्स जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैट और विक्की माता-पिता बनने वाले हैं।
मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ
जी हां,ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट के प्री-वेडिंग का कपल हिस्सा बना था। जामनगर एयरपोर्ट पर दोनों पोज देते हुए भी नजर आए थे। इस दौरान एक्ट्रेस शॉल से अपने पेट को ढकती दिखाई दी, जिसे देखकर यूजर्स ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं।
हालांकि, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरफ से अभी तक इस खबर की पुष्टी नहीं की गई है कि कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर मात्र एक अफवाह भी साबित हो सकती है। राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग के दौरान विक्की और कैटरीना बाहों में बाहें डाले रोमांटिक पोज देते नजर आए थे।