KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद की क्‍या है सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी? IPL 2024 के फाइनल में दोनों को रहना होगा चौकन्‍ना…

कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस अहम मुकाबले में कोई गलती नहीं करना चाहेंगी। केकेआर और एसआरएच के बीच मौजूदा सीजन में दो भिड़ंत हुई और हर बार कोलकाता विजेता बना। देखना दिलचस्‍प होगा कि फाइनल में यह टूटती या फिर जीत का सिलसिला बरकरार रहेगा। जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी।

आईपीएल 2024 का फाइनल रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को ही हराकर फाइनल में पहुंची थी।

वहीं, एक बार की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को चेपॉक में हुए दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ी है, परंतु दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं, श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स इस सत्र में अलग ही रंग में दिखी है। गौतम गंभीर के मेंटर बनते ही टीम इस सत्र में शानदार लय में दिखी है। दो बार उनकी कप्तानी में चैंपियन बनी टीम उनकी कोचिंग में तीसरी ट्रॉफी से केवल एक जीत दूर है।

कोलकाता की टीम का यह चौथा फाइनल है, जबकि सनराइजर्स का यह तीसरा फाइनल है। केकेआर दो बार (2012, 2014) खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, एसआरएच 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी।

आईपीएल 2024 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। खिताबी मुकाबले को लेकर दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। दोनों ही टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबले को जीतकर यहां पहुंची हैं। कोलकाता ने जहां क्वालिफायर-1 में अहमदाबाद में सनराइजर्स को हराया था। वहीं, सनराइजर्स ने चेपॉक में खेले गए क्वालिफायर-दो में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से लबरेज हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल 2024 की चैंपियन कहलाएगी।

Chhote miyaan bade miyan full movie

कोलकाता की टीम का यह चौथा फाइनल है, जबकि सनराइजर्स का यह तीसरा फाइनल है। केकेआर दो बार (2012, 2014) खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, एसआरएच 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। हालांकि, प्लेऑफ या नॉकआउट स्टेज में दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला होगा। इस दौरान दोनों टीमों के जीत का रिकॉर्ड 2-2 का है। कोलकाता ने सनराइजर्स को इस सीजन के क्वालिफायर-1 से पहले 2017 के एलिमिनेटर में हराया था। वहीं, सनराइजर्स ने कोलकाता को 2016 के एलिमिनेटर के अलावा 2018 के क्वालिफायर-2 में हराया था। इस साल के क्वालिफायर-1 को छोड़ दें तो बाकी तीनों मैच नॉकआउट वाले रहे हैं। अब प्लेऑफ में पांचवीं बार दोनों टीमें भिड़ेंगी

चेपॉक में केकेआर-एसआरएच के बीच दूसरा मुकाबला

चेपॉक में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले जब चेपॉक में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो कोलकाता ने सनराइजर्स को 10 रन से हराया था। तब कोलकाता की टीम 187 रन का बचाव कर रही थी और हैदराबाद को 177 रन पर रोक दिया था। दोनों टीमों के आंकड़े की बात करें तो सनराइजर्स और कोलकाता के बीच आईपीएल में 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से कोलकाता ने 18 और हैदराबाद ने नौ मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले छह मुकाबलों में कोलकाता ने चार और हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं। क्वालिफायर-1 में जब केकेआर और एसआरएच के बीच भिड़ंत हुई थी तो मिचेल स्टार्क (34/3) और वरुण चक्रवर्ती (26/2) की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता ने हैदराबाद को 159 रन पर रोक दिया था। जवाब में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद अर्धशतक लगाकर केकेआर को 6.2 ओवर रहते आठ विकेट से जीत दिलाई थी।

स्टार्क से सनराइजर्स को बचकर रहना होगा

सनराइजर्स टीम की बात करें तो क्वालिफायर-1 में मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी से शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया था। इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 में भी सनराइजर्स का शीर्ष क्रम कुछ खास नहीं कर सका था। वहीं, मध्यक्रम में वापसी करने वाले एडेन मार्कराम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में सनराइजर्स टीम मैनेजमेंट मार्करम की जगह ग्लेन फिलिप्स को मौका देने पर भी विचार कर सकता है। वैसे तो फिलिप्स एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने विकेटकीपिंग के अलावा हर काम बखूबी किया है। चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग। मार्करम की तरह फिलिप्स भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कराते हैं। उन्हें एक बेहतरीन फील्डर भी माना जाता है। ऐसे में एसआरएच टीम मैनेजमेंट फिलिप्स को लाकर चौंका सकता है। हालांकि, इतने बड़े मैच के लिए इतना बड़ा बदलाव होने की संभावना बेहद कम है।

इसके अलावा चेपॉक में पिच आमतौर पर धीमी होती है। ऐसे में वेरिएशन बेहतरीन हथियार है। क्वालिफायर-दो के दौरान ओस नहीं गिरी थी और राजस्थान को इसका नुकसान उठाना पड़ा था। टीम 176 रन भी चेज नहीं कर सकी थी। ऐसे में सनराइजर्स के जयदेव उनादकट एक बेहतरीन हथियार साबित हो सकते हैं। हालांकि, उनके और उमरान मलिक के बीच चौथे पेसर के लिए जंग होगी। अगर फाइनल में भी ओस की कोई संभावना नहीं रहती है तो टॉस बेहद महत्वपूर्ण हो जाएगा। चेपॉक में अब तक आईपीएल प्लेऑफ के आठ मुकाबले खेले गए हैं। इसमें छह मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में फाइनल जैसे अहम मुकाबले में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर स्कोरबोर्ड पर लगाना चाहेगी।

केकेआर की टीम में बदलाव होने की संभावना न के बराबर

पिछले पांच मैचों में अजेय रही केकेआर की फॉर्म को देखते हुए टीम के उसी संयोजन को बरकरार रखने की संभावना है। मिचेल स्टार्क की फॉर्म में वापसी के साथ हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल के रूप में कोलकाता के पास काफी तेज गेंदबाजी विकल्प हैं। बीच के ओवरों में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती बेहद संभालकर गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, इन दोनों को हेनरिक क्लासेन से टक्कर मिलेगी, जो अब तक स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा 23 छक्के लगा चुके हैं। कोलकाता की बैटिंग बेहद मजबूत दिख रही है। हालांकि, टीम को फिल सॉल्ट की कमी जरूर खल रही है। पिछले मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज ओपनिंग उतरे थे, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके थे। सुनील नरेन चले तो वह विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, मध्यक्रम में वेंकटेश और श्रेयस का फॉर्म में आना अच्छे संकेत हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट सब: नीतीश राणा)

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम/ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक। (इम्पैक्ट सब: अब्दुल समद)

joram full movie in hindi – click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *