Mahashivratri 2024: ‘महाशिवरात्रि पर सुने ये 5 बॉलीवुड गाने, शिवभक्ति में हो जाएंगे लीन

महाशिवरात्रि हर शिव भक्त के लिए बेहद खास होती है। सालभर भक्त इस दिन का इंतजार करते है और मंदिरों के साथ घरों में भी भगवान शिव के भजन और गानों का शोर सुनाई देता है। बॉलिवुड फ़िल्मों और गानों में भी भगवान शिव का अलग ही जलवा देखने को मिलता है। तो चलिए आज महाशिवरात्रि के मौके पर हम कुछ हिट गाने बताते हैं, जिन्हे सुनकर आपका दिन और दिल दोनों ही शिव के रंग में रंग देंगे।

जय जय शिव शंकर

महाशिवरात्रि पर बॉलीवुड गानों की बात पर सबसे पहला ख्याल राजेश खन्ना के गाने जय जय शिव शंकर का ही आता है। इस सॉन्ग को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं और भंग के नशे में जमकर डांस भी करते हैं।

शिवजी चले पालकी सजायके

महाशिवरात्रि को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ और गौरा मां की शादी हुई थी। ऐसे में दिग्गज अभिनेता देव आनंद की फिल्म का ये गाने में शिव की बारात दिखाई गई है।

 

नमो नमो शंकरा

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की मूवी केदारनाथ का सॉन्ग नमो नमो शंकरा भी हर शिव भक्त को पसंद होता है। इस खास मौके पर आप भी इस गाने को सुने और बाबा में लीन हो जाएं।

हर हर महादेव

अक्षय कुमार की फिल्म ओह एम जी 2 का गाना है हर हर महादेव बहुत ही जाता प्यारा है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म को लोगों से ठीक ठाक रिस्पॉन्स भी मिला था।

जय जय शिव शंकर

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मूवी वॉर में जय जय शिव शंकर गाने में दोनों स्टार्स ने अपने डांस से धूम मचा दी थी। उनका ये गाना आप भी महाशिवरात्रि पर सुन और बाबा की मस्ती में डांस भी करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *