Pankaj Tripathi के घर पसरा मातम, सड़क हादसे में जीजा की मौत
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के घर मातम पसर गया है। एक्टर के जीजा राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जबकि बहन सरिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये दर्दनाक हादसा शनिवार की शाम करीब 4 बजे निरसा में जीटी रोड के पास हुआ। बहन का इलाज धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
कैसे हुआ एक्सीडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और बहन सरिता का एक्सीडेंट शनिवार शाम 4 बजे के आसपास हुआ। ये जानलेवा हादसा दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-2 पर निरसा बाजार में हुआ। खबर है कि राजेश और सरिता बिहार के गोपालगंज से पश्चिम बंगाल के चितरंजन की ओर जा रहे थे। निरसा मार्केट चौक के पास ही उनकी कार (WB44D-2899) डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
#Dhanbad: बालीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई राकेश तिवारी की धनबाद में नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत
⚡बहन सविता तिवारी गंभीर रूप से जख्मी, हालत स्थिर
⚡बहनोई गोपालगंज बिहार से बंगाल के चितरंजन जा रहे थे।#PankajTripathi #Bollywood#Biharnews #WestBengal pic.twitter.com/G1zJ9HPcaw
— Vivek Shukla (@vivekcool007) April 21, 2024
जैसे ही ये गंभीर हादसा हुआ तो वहां आसपास मौजूद लोगों ने उनकी मदद की और दोनों को जख्मी हालत में गाड़ी से निकाला। आनन फानन में राजेश और सरिता को धनबाद के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान पंकज त्रिपाठी के जीजा को तो मृत घोषित कर दिया गया। जबकि बहन सरिता की हालत नाजुक बताई जा रही है। वो अभी भी गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं। मिली जानकारी के अनुसार सरिता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, और भी कई गंभीर चोटें लगी हैं।