Poonam Pandey को फर्जी मौत का खेल पड़ा भारी
पूनम पांडे को अपनी मौत की फर्जी खबर उड़ाना अब काफी भारी पड़ गया है. एक्ट्रेस और उनके पूर्व पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है.
एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे पिछले कुछ समय से खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. इस महीने के शुरुआती दिनों में पूनम ने सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत की फर्जी अफवाह फैलाकार काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन अगले ही दिन पूनम ने इस बात की जानकारी भी दी उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जारूकता बढ़ाने के लिए एक पब्लिकसिटी स्टंट किया. अब खबर आ रही है कि इस मामले को लेकर पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।