Propose Day 2024:फिल्मी स्टाइल में करना है प्रपोज तो मदद करेंगे ये सदाबहार डायलॉग्स
8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है ऐसे में अगर आपको अपने प्यार का इजहार करने में दिक्कत हो रही है तो हिंदी फिल्मों की ये लाइनें आपकी मदद करेंगी।
रोज डे के बाद 8 फरवरी को कई कपल्स प्रपोज डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अब बात जब रोमांस की हो और उसमें बॉलीवुड शामिल न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है।
कुछ-कुछ होता है
रोमांस की बात आते ही जुबान पर पहला नाम SRK का आता है। जिन्होंने अपने करियर में कई दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे सहित कई रोमांटिक फिल्में की हैं। शाह रुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ तो आपको निश्चित तौर पर याद होगी ही।इस फिल्म की टैग लाइन ही है ‘प्यार दोस्ती है’। अगर आप अपने किसी दोस्त को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो उसे ये लाइन कह सकते हैं।
आशिकी 2
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘आशिकी 2’ साल 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये एक रोमांटिक फिल्म थी, जिसमें राहुल-आरोही को मिलकर कहता है, ‘प्यार मोहब्बत-आशिकी सिर्फ लफ्जों के सिवा कुछ नहीं। पर जब वो मिली, इन लफ्जों को मैं मिल गया”
ये जवानी है दीवानी
SRK के बाद अगर लड़कियां किसी अभिनेता के रोमांटिक डायलॉग्स में खो जाती हैं, तो वह हैं बॉलीवुड के सांवरिया रणबीर कपूर। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी में तो वैसे कई रोमांटिक लाइनें हैं, लेकिन एक लाइन जो आपको अपने पार्टनर को प्रपोज करने में मदद कर सकती है, वह है, ‘अगर तुम मुझे यूं ही देखते रहोगे, तो मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा-फिर से’।
कल हो ना हो
SRK और प्रीटि जिंटा स्टारर फिल्म ‘कल हो न हो’ में भी प्यार को लेकर एक से बढ़कर एक बेहतरीन लाइंस बोली गयी हैं। प्रपोज डे पर अगर आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो बस ये कहें, ‘प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता है। क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो”।
Propose kaise karen aur kab Karen yah aap video mein dekh sakte ho 100/ yes