Pushpa 2 के सेट से लीक हुआ Rashmika Mandanna का लुक, देखें वीडियो
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रश्मिका की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की रिलीज के लिए पलके बिछाएं बैठे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ‘श्रीवल्ली’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, जिसमें वो दुल्हन के गेटअप में दिखाई दे रही हैं। रश्मिका को नई नवेली दुल्हन के अवतार में देखकर उनके फैंस की हैरानी का ठिकाना नहीं रही है। चलिए बताते है कि वायरल हो रहे इस वीडियो की आखिर सच्चाई क्या है।
पुष्पा 2’ के सेट से लीक हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जो वीडियो सामने आया है, वो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ यानी ‘पुष्पा द रूल’ के सेट से लीक हुआ है। दरअसल, इन दिनों रश्मिका मंदाना ‘पुष्पा 2’ के लिए अपने हिस्से की शूटिंग कर रही हैं और सेट से लगातार उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इस बार सेट से रश्मिका का नई नवेली दुल्हन वाला लुक सामने आया है, जिसे उनके फैंस देखकर खुश हो गए हैं।
Srivalli @iamRashmika from the sets of #Pushpa2TheRule 😍🔥🔥#Pushpa2 @PushpaMovie pic.twitter.com/HaTpaqvuRd
— Allu Arjun Devotees 🐉 (@SSAADevotees) March 19, 2024
रश्मिका का एक वीडियो और तस्वीर एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है, जिसमें वो लाल साड़ी पहने, मांग में सिन्दूर, गले में मंगलसूत्र और ज्वैलेरी और हाथों में लाल और हरी रंग की चूड़िया पहने लोगों के बीच से होकर गुजरती दिखाई दे रही हैं। एक शख्स एक्ट्रेस के ऊपर छाता रखकर उनके पीछे-पीछे चल रहा है। श्रीवल्ली के नए लुक ने सभी को इंप्रेस कर दिया है और ‘पुष्पा 2’ को लेकर सभी उत्सुकता को भी बढ़ा दिया है।
#RashmikaMandanna on the sets of #Pushpa2. pic.twitter.com/uOQTybGvkL
— Het Tanna (@HetTannaHere) March 20, 2024