Rakul Preet Singh Wedding
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. कपल गोवा में शादी के बंधन में बंधेगा. अब रकुल प्रीत और जैकी की शादी में बस कुछ ही दिन रह गए हैं और ऐसे में फैंस उनकी शादी से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए एक्साइटेड हैं. इस बीच कपल के वेडिंग कॉस्ट्यूम के बारे में अहम जानकारी सामने आ गई है.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी के लिए बाकी स्टार्स की ही तरह बड़े और फेमस डिजाइनर्स के आउटफिट पहनने वाले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कपल अपने वेडिंग फंक्शन्स में मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और तरुण ताहिलियानी के आउटफिट पहनने वाला है.
रकुल प्रीत सिंह ने अखंड पाठ से अपनी एक सेल्फी शेयर की थी. इस फोटो में एक्ट्रेस सिर पर पर्पल कलर का दुपट्टा ओढ़े, काफी सिंपल लुक में नजर आ रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म रंग दे बसंती का गाना एक ओंकार बैकग्राउंज में ऐड किया था. अब बहुत जल्द उनकी शादी की रस्में शुरू होने की खबर है. हालांकि कपल अपनी शादी से जुड़ी तमाम अपडेट्स को काफी प्राइवेट रख रहा है.