Richard Lewis Passes Away:
फेमस हास्य कलाकार रिचर्ड लुईस का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से उन्हीं के घर में निधन हो गया।
हास्य अभिनेता रिचर्ड लुईस (Richard Lewis) का 76 साल की उम्र में हुआ निधन हो गया। एक्टर को मंगलवार की रात हार्ट अटैक आया और लॉस एंजिल्स में उनके घर पर एक्टर का निधन हो गया। इस खबर के सामने आते ही लोग गमगीन हो गए। रिचर्ड एक महान हास्य कलाकार थे जिन्होंने 80 के दशक में केबल टीवी नेटवर्क के आने के बाद आए स्टैंड-अप कॉमेडी को आगे बढ़ाया। रिचर्ड के निधन की बुरी खबर उन्हीं के प्रचारक जेफ अब्राहम ने की है। हालांकि इससे पहले भी कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने इसी साल 2024 में दुनिया को अलविदा कहा। इस लिस्ट में यंग एक्ट्रेस सुहानी भटनागर से लेकर पंकज उधास और ऋतुराज जैसे नाम शामिल हैं। अभी इस दर्द को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि एक और बुरी खबर ने सभी को दोबारा दुखी कर दिया है।
प्रचारक ने की मौत की पुष्टि
रिचर्ड लुईस के मौत की पुष्टि उनके प्रचारक जेफ अब्राहम ने की। जेफ ने बताया कि उनकी पत्नी, जॉयस लैपिंसलू, सभी के प्यार, दोस्ती और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देती हैं और इस समय गोपनीयता की मांग करती हैं।
Richard Lewis, the stand-up comedian who also starred alongside Larry David in “Curb Your Enthusiasm,” has died. He was 76.
Lewis announced last April he had been diagnosed with Parkinson’s disease and was retiring from stand-up comedy.https://t.co/1xbj0xVNRM pic.twitter.com/NmraFADzDr
— Variety (@Variety) February 28, 2024
लुईस ने अपने करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में न्यूयॉर्क क्लबों में शो कर की। लुइस का कॉमेडी करने का स्टाइल सभी से अलग था। उन्होंने अपने क्षेत्र में ऐसी कामयाबी पाई की अपनी एक अलग पहचान बना ली। कलाकार ने अपने जीवन में शराब और नशीले पर्दाथो का सेवन करते हुए और पारिवारिक परेशािनियों से जूझते हुए एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में पहचान पाई।