Salman Khan के घर के बाहर चली गोली, भारी सुरक्षा के बीच बाइक पर आए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर के घर के बाहर भारी सुरक्षा के बीच दो अनजान बाइकसवारों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हवा में फायरिंग की है। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है, क्योंकि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और उसके बाद से वो हैवी सिक्योरिटी में रहते है। इसके बावजूद एक्टर के बाहर फायरिंग जैसी घटना के बाद फैंस और एक्टर का परिवार परेशान हो गए हैं।
सलमान के घर के बाहर फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार सुबह 4.50 बजे दो अनजान शख्स बाइक पर आए थे और उन्होंने तीन राउंड फायरिंग करने के बाद वो तुंरत वहां से भाग निकले। इन दोनों लोगों ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। बस, गनीमत ये रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और एक्टर और उनके परिवारवाले बस ठीक हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है और सलमान खान की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया है।
सलमान खान के चाहने वालों के साथ उनके दुश्मनों की भी कोई कमी नहीं है और सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई और इंडिया-कनाडा से वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से सबसे बड़ा खतरा है। वो कई बार एक्टर को धमकी भरे लेटर और मेल भेज चुका है, इतना ही नहीं उसने भाईजान के घर की रेकी भी की थी। मगर उस समय एक्टर पर हमले से पहले ही हरियाणा की पुलिस ने उनके आदमी गैंगस्टर संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था।