Salman khan के bhai की दूसरी wife: – अरबाज खान की दूसरी बीवी

अरबाज खान अपनी दूसरी पत्नी के साथ हनीमून पीरियड इंजॉय करने के बाद वापस भारत आ चुके हैं। शुक्रवार की रात को उन्हें अपनी पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। अरबाज के चेहरे को देखकर साफ पता चल रहा था कि वह किसी बात से बिल्कुल खुश नहीं है। यही वजह है कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर भी नहीं ली और मीडिया से बिना कोई बात किए वह अपनी कर में जाकर बैठ जाए। अरबाज के व्यवहार को देखकर सब को यही लग रहा है जैसे वह अपनी दूसरी पत्नी से बिल्कुल खुश नहीं है।

इससे पहले अरबाज की पहली शादी बॉलीवुड की हीरोइन मलाइका अरोड़ा से हुईं थी और मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी हैं जो अब बहुत बड़ा हो चूका हैं और अब दोनों के डाइवोर्स के बाद कभी कभी मिलते हैं बेटे के साथ और इनका बेटा विदेश में अपनी study क़र रहा हैं

अरबाज से डाइवोर्स के बाद मलाइका भी बॉलीवुड actor अर्जुन कपूर के साथ काफी लम्बे टाइम से दिख रही हैं लगता हैं वो दोनों भी शादी करेंगे जो की मलाइका की दूसरी शादी होंगी || अरबाज की दूसरी wife

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *