Sanjay Dutt 16th Wedding Anniversary:
संजय दत्त और मान्यता बॉलीवुड के लवली कपल्स में से एक हैं. उनका रिश्ता वक्त के साथ मजबूत हुआ है और दोनों आज अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस बीच, मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जिंदगी के मीठे-खट्टे पलों को याद किया है.
रविवार को मान्यता दत्त ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर पति संजय दत्त को वेडिंग एनिवर्सरी विश किया. इसके साथ ही उन्होंने संजय दत्त के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की है जिसमें एक्टर काफी शानदार लग रहे हैं.
संजय दत्त की मान्यता दत्त के साथ लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. दोनों ने 2008 में शादी की थी. उस वक्त संजय दत्त निजी जिंदगी में मुश्किलों का सामना कर रहे थे. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत लवर्स लाइक अस फिल्म राइट्स बिक्री के दौरान हुई. दोनों इस दौरान काफी बार मिले. कहा जाता है कि मान्यता का केयरिंग नेचर देखकर संजय दत्त प्यार में पड़ गए. जब संजय दत्त ने मान्यता से शादी की थी उनकी उम्र 50 साल थी. दोनों फिलहाल दो बच्चों के पैरेंट्स हैं.
मान्यता अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. उनका फैशन स्टेटमेंट कमाल होता है. मान्यता की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.