Sanraijar Hyderabad की मालकिन दीवानी Virat Kohli की : – Virat के लिए हर कीमत
Sanraijar Hyderabad की मालकिन दीवानी Virat Kohli की : – Virat के लिए हर कीमत
दोस्तों Virat kohli ipl में टीम RCB के लिए खेलते हैं यह सब तो आपको पता हैं, यहाँ तक की Virat Kohli अगर RCB के अलावा कोई भी टीम के लिए हाँ करे तो वो ipl के सबसे महंगे प्लेयर बन सकते हैं हर साल but आप सभी को पता हैं Kohli के लिए RCB और RCB फेन्स से बढ़कर कुछ नहीं और वो इस टीम को कभी नहीं छोड़ेगे |
Virat kohli के फैन्स तो दुनिया में बहुत हैं पर आपको बता दे की IPL की टीम SRH की मालकिन कावया भी विराट की बहुत बड़ी फेन हैं
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या विराट कोहली की सबसे बड़ी दीवानी है उन्होंने खुद यह बात कबूल की है कि अगर विराट कोहली उनकी टीम में शामिल हो जाए तो वह उसके लिए किसी भी रकम को चुकाने को तैयार है।
काव्य का मानना है कि विराट कोहली ही उनकी टीम को चैंपियन बना सकते हैं और इसी वजह से वह उन्हें अपनी टीम में हर हालत में शामिल करना चाहती हैं।
इसके आगे उन्होंने यह भी बताया कि विराट जब उनकी टीम के खिलाफ रन बनाते हैं तो उन्हें खुशी होती है क्योंकि विराट उनके पसंदीदा खिलाड़ी है और तब उन्हें अपनी टीम की हार से भी फर्क नहीं पड़ता।
भले ही हैदराबाद की टीम के खिलाफ हमेशा विराट कोहली शानदार तरीके से रन बनाते हो लेकिन काव्या को उनका अंदाज बहुत पसंद आता है।
काव्या ने बताया कि विराट भारत के एक महान खिलाड़ी हैं अगर वह उनकी टीम के खिलाफ रन बनाते हैं तब उन्हें इस बात की खुशी होती है। विराट कोहली खुद भी कई मौको पर काव्या से मुलाकात कर चुके हैं और इन दोनों के सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें इन दोनों की हंसी मजाक लोगों को बहुत पसंद आ रही है।