Shaitaan Movie Review:

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मचअवेटेड हॉरर फिल्म ‘शैतान’ फाइनली 8 मार्च को थियेटर में आ गई है। वैसे तो अब तक कई सारी हॉरर फिल्में आप पहले भी देख चुके हैं, लेकिन इस फिल्म में काला जादू भी आपको देखने को मिल रहा है। आर माधनव और ज्योतिका जैसे चर्चित चेहरों वाली इस फिल्म की रिलीज होते ही एक्स यूजर्स ने मूवी रिव्यू देना शुरु कर दिया है, चलिए बताते है आखिर पब्लिक को फिल्म कैसी लगी?

गुजराती फिल्म का रीमेक

गुजराती फिल्म वश से प्रेरित अजय देवगन और आर माधवन की शैतान के टीजर और ट्रेलर ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था। दृष्यम जैसी फिल्मों में अपने परिवार की ढ़ाल बने अजय एक बार फिर शैतान में फैमिली मैन बने नजर आए हैं। जो अपनी फैमिली को आर माधवन से बचाने के लिए हर कोशिश करते हैं। मूवी में अजय देवगन की बेटी का किरदार करने वाली जानकी बोड़ीवाल की शानदार एक्टिंग ने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है और हर तरफ बस उनके ही चर्चे हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *