Sidhu Moosewala के परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, केंद्र ने पंजाब सरकार से मांगी IVF ट्रीटमेंट की रिपोर्ट
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sindhu Moosewala) की मौत के 2 साल बाद उनके घर पर खुशियाों ने दस्तक दी है। उनके माता-पिता ने 18 मार्च को एक नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। सिद्धू की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बठिंडा के निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। जहां उनके परिवार में इस समय जश्न का माहौल है, तो दूसरी तरफ चरण कौर की प्रेग्नेंसी पर सवाल उठ गए हैं। इस मामले में अब केंद्र की तरफ से पंजाब सरकार को नोटिस भी भेजा गया है और उनसे चरण कौर के आईवीएफ के संबंध में एक रिपोर्ट का मांगी है।
केंद्र ने मांगा पंजाब सरकार से जवाब
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने चरण कौर के आईवीएफ के संबंध में एक रिपोर्ट का मांगी है, जिसमें पंजाब सरकार से एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। पीटीआई के ट्वीट में लिखा है, ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के आईवीएफ उपचार के संबंध में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है और राज्य सरकार से विभाग को रिपोर्ट सौंपने को कहा है।’
केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को जो खत भेजा गया है। उसमें लिखा है, ‘सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम 2021 की धारा 21(जी)(i) के तहत ART सेवाओं के जरिए मां बनने वाली महिलाओं की निर्धारित उम्र 21-50 वर्ष के बीच तय की गई है।’ केंद्र की तरफ से भेजे गए पत्र में बलकौर सिंह की वाइफ चरण कौर की उम्र को लेकर सवाल भी पूछा गया है।