South Africa के Captain ने तारीफ की Virat Kohli की, Team india बहुत लकी हैं

South Africa के Captain ने तारीफ की Virat Kohli की, Team india बहुत लकी हैं 

साउथ अफ्रीकी कैप्टन रहे ग्रीम स्मिथ ने कहा है, भारत लकी है क्योंकि उसके पास तीनों फॉर्मेट के लिए विराट कोहली हैं। कोई भला विराट को किसी फॉर्मेट से बाहर करने की बात कैसे सोच सकता है? विराट ने कई बार टीम इंडिया को हारे हुए मुकाबले जिताए हैं।

वह किसी भी फॉर्मेट में परफॉर्म करने की क्षमता रखते हैं। चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर खिलाफ थे, फिर भी विराट कोहली 14 महीने बाद T-20 इंटरनेशनल में वापस आ रहे हैं। अजीत आगरकर का कहना था कि विराट और रोहित में सिर्फ कोई एक ही T-20 इंटरनेशनल खेले। चूंकि रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा चुका था, ऐसे में आगरकर विराट की वापसी के सख्त खिलाफ थे।

https://youtu.be/J4OlMqUi0P4?si=Ibo8pxeo3B5gyB2g

BCCI के टॉप अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर निर्णय लिया। आखिरकार विराट कोहली की वापसी का ऐलान किया। स्पोर्ट्स तक ने यह खबर जारी की है। विराट ने 115 T-20 इंटरनेशनल की 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं।

इस दौरान विराट के बल्ले से 52.73 की एवरेज और 137.96 की स्ट्राइक रेट से रन आए हैं। विराट ने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। T-20 इंटरनेशनल के दौरान विराट कोहली को 15 दफे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। विराट 2 T-20 इंटरनेशनल सीरीज के मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए हैं। ग्रीम स्मिथ के बयान पर अपनी राय बताएं। क्या आपको भी लगता है कि तीनों फॉर्मेट में विराट जैसा खिलाड़ी होने की वजह से भारतीय टीम लकी है? ❤️

Credit 👉 Lekhanbaji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *