T-Series को पछाड़ Youtube पर MrBeast बना नंबर 1 यूट्यूब चैनल, 26 साल के लड़के ने रचा इतिहास…
यूट्यूब की दुनिया में 26 साल के एक लड़के ने इतिहास रच दिया है. इस लड़के ने भारत की एक म्यूजिक कंपनी को यूट्यूब पर फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स के मामले में पछाड़ दिया है. यूट्यूब पर पहले सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स T-Series के हुआ करते थे लेकिन अब यह ताज MrBeast के नाम सज गया है.
साल 2005 में शुरू हुआ यूट्यूब दुनियाभर में दर्शकों का मनोरंजन करता है. इस प्लेटफॉर्म पर हर तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. इससे लोग लाखों-करोड़ों में कमाई भी करते हैं. इस पर वीडियो के साथ ही अब लोग शॉर्ट्स या शॉर्ट वीडियो का भी आनंद लेते हैं. हालांकि इस पर अब सब्सक्राइबर्स के मामले में MrBeast आगे निकल चुका है।
MrBeast के यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स
After 6 years we have finally avenged Pewdiepie 🥹 pic.twitter.com/V1znbyqw27
— MrBeast (@MrBeast) June 2, 2024
MrBeast एक यूट्यूब चैनल है. इसे चलाने वाला सिर्फ एक 26 साल का लड़का है जिसका नाम जिम्मी डोनाल्डसन है. यूट्यूब पर नंबर 1 बनने के बाद डोनाल्डसन बेहद खुश है. अपने एक्स एकाउंट से उन्होंने खुद इस गुड़ न्यूज को शेयर किया है।
उन्होंने पोस्ट में टी-सीरीज और MrBeast दोनों के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स को कंपेयर किया है जिसमें आप देख सकते है कि MrBeast के फॉलोअर्स टी-सीरीज के मुकाबले अब ज्यादा हो चुके हैं. एक्स पर डोनाल्डसन ने लिखा है कि, ”6 सालों के बाद आखिरकार हमने प्यूडीपाई का बदला ले लिया है.”
क्या है प्यूडीपाई ?
जिम्मी डोनाल्डसन ने अपनी एक्स पोस्ट में जिस ‘प्यूडीपाई’ का जिक्र किया है उसके बारे में भी जान लेते हैं. प्यूडीपाई भी एक यूट्यूब चैनल है. फिलहाल इसके यूट्यूब पर 111 मिलियन सब्सक्राइबर्स है. टी-सीरीज Pewdiepie को पछाड़कर नंबर 1 बना था. जबकि अब MrBeast इस मुकाम पर काबिज है.
MrBeast के यूट्यूब पर हुए 267 मिलियन सब्सक्राइबर्स
जिम्मी डोनाल्डसन द्वारा चलाया जाने वाला यूट्यूब चैनल MrBeast नंबर 1 बन चुका है. MrBeast के यूट्यूब पर अब 267 मिलियन यानी कि 26 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं. MrBeast चैनल पर अब तक कुल 798 वीडियो अपलोड हुए हैं।
T-Series के है 266 मिलियन सब्सक्राइबर्स
वहीं दूसरी ओर T-Series के 266 मिलियन सब्सक्राइबर्स है. चाहे टी-सीरीज अब नंबर 1 यूट्यूब चैनल नहीं है लेकिन दूसरे नंबर पर टी-सीरीज ही मौजूद है. गौरतलब है कि टी-सीरीज भारत की सबसे लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो कंपनी है. इस पर अब तक 21 हजार से भी अधिक वीडियो अपलोड हुए है।