Taapsee Pannu ने कर ली शादी?
बीते कई दिनों से अपने लॉन्ग टाइम ब्यॉयफ्रेंड मैथियास बो (Mathias Boe) संग शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा था कि वो जल्द ही एक दूजे के होने वाले हैं। अब इसी बीच खबर आई है कि एक्ट्रेस ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है। जी हां, सोशल मीडिया पर इस न्यूज ने जोर पकड़ लिया है कि मैथियास और तापसी ने शादी कर ली है। अब आप भी सोच में तो पड़ ही गए होंगे कि आखिर अभिनेत्री ने गुपचुप शादी क्यों कर ली। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
Newnews29 इन अफवाहों की पुष्टि नहीं करता
इस खबर ने जितना आपको हैरान जितना आपको हैरान कर दिया है उतना ही हमें भी करा है। जी हां जैसे ही ये खबर हमने सुनी तो हम भी सकते में थे। अब होना भी लाजमी था क्योंकि इस बात की कोई पक्की जानकारी नहीं है।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया जा रहा है कि तापसी पन्नू ने मैथियाब बो संग राजस्थान के उदयपुर में सीक्रेट वेडिंग कर ली। ऐसे में newnews29 इस बात की जिम्मेदारी नहीं लेता, हमने जो भी खबर दी है वो सिर्फ रिपोर्ट्स के आधार पर दी है।
तापसी और मैथियास ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
इस खबर के जगंल में आग की तरह फैल जाने के बाद भी तापसी और मैथियास की ओर से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है। कपल की शादी की फोटो सामने आई है। आप देख सकते हैं कि फोटो में दोनों साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये उनकी शादी की ही फोटो है।
सोशल मीडिया पर ये खबर आई तो लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए। कोई इस कपल को शादी की बधाई दे रहा है तो कोई कह रहा है कि तापसी को विदेशी ही मिला था, कोई देशी नहीं मिला। ऐसे ही कई सारे और रिएक्शन सामने आए हैं जो ये बता रहे हैं कि यूजर्स को भी यही लग रहा है कि तापसी शादी कर ली है।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya – link