‘The Great Indian Kapil show’ में देओल ब्रदर्स का दिखेगा जलवा, सनी खोलेंगे पापा की पोल, बॉबी का बजेगा ढोल

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ शो के आने वाले एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल आने वाले हैं, जिनके साथ कपिल जमकर मस्ती करने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट का ओवरडोज लेकर एक बार फिर से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कॉमेडी की कमान संभाल ली है। जहां पहले कॉमेडिनयन का शो टीवी पर आता था, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है, जो हर शनिवार रात 8 बजे आता है। इस शो को देखने के लिए लोग जल्दी से अपने काम खत्म कर लेते हैं। अब शो का पांचवा एपिसोड आने वाला है जिसमें सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल ( Bobby Deol) दिखाई देंगे। शो का प्रोमो आ गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कपिल देओल ब्रदर्स संग जमकर मस्ती करते हैं, वहीं सनी भी अपने पापा की पोल खोलते हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि आने वाला शो बहुत ही एंटरटेनिंग होने वाला है।

कपिल ने बजाया बॉबी का ढोल

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का लेटेस्ट प्रोमो आ गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल बॉबी और सनी संग जमकर मस्ती कर रहे हैं। कॉमेडियन ने ‘आश्रम’ वाले बाबा के बारे में बात करते हुए बोला कि ‘हम समझ गए जीवन का असली सुख आश्रम में ही है’। इसके जवाब में बॉबी ने भी ऐसा तगड़ा जवाब दिया कि कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

बॉबी बोले- ‘लड्डू खाने हैं तो आ जाओ मेरे पास’। इसपर कपिल बोलते हैं- पाजी लड्डू खाने में किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन लड्डू खाने के बाद आप जो हरकतें करते हो ना… फिर क्या था इसी बात पर भी इतनी जोर से हंसे की चारों तरफ माहौल खुशनुमा हो गया।

सनी ने खोली पापा धर्मेंद्र की पोल

शो में सनी देओल भी बड़े ही मजाकिया अंदाज में नजर आए। उन्होंने भी अपने पापा के बारे में बात करते हुए कहा कि- पापा बोलते हैं आओ बैठो मेरे पास, दोस्त बनो। सनी बोलते हैं कि मैं पापा से बोलता हूं- पापा मैं आपको दोस्त बनकर बात बताऊंगा तो आप फिर पापा बन जाते हो। तभी वो जोर जोर से हंस पड़ते हैं।

होगा आने वाला शो शानदार

अब आपने प्रोमो तो देख ही लिया है न,तो इस बात को कहना तो गलत न होगा कि आने वाला एपिसोड बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। दोनों भाई कपिल के एयरपोर्ट वाले कैप कैफे में जमकर मस्ती करने वाले हैं। सभी को इस शो का इंतजार है। लोगों ने कमेंट कर पूछा है कि ये शो कब आ रहा है। दूसरे ने पूछा- बहुत अच्छे बॉबी पाजी और सनी पाजी, आप बहुत अच्छे हैं। तीसरे ने लिखा- मेरे ऑल टाइम फेवरेट बॉबी देओल।

कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी टीम के साथ वापसी कर चुके हैं. कपिल शर्मा टीवी के बाद अब ओटीटी पर कदम रख चुके हैं. नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हर हफ्ते लोगों को हंसाने के लिए नेटफ्लिक्स पर आ जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में देओल ब्रदर्स यानी सनी देओल और बॉबी देओल आने वाले हैं. शो का प्रोमो आ गया है जिसमें कपिल शर्मा सनी देओल और बॉबी देओल के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही एक्टर्स को उनकी फिल्म गदर 2 और एनिमल की सक्सेस के लिए सभी ने बधाई भी दी और देओल ब्रदर्स ने कई राज भी खोले हैं.

कपिल ने लिए काशीपुर वाले निराला बाबा के मजे

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ये नया प्रोमो वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा बॉबी देओल के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आश्रम के काशीपुर वाले बाबा को लेकर बॉबी देओल के साथ कपिल शर्मा ने जमकर मस्ती की. कपिल कहते हैं- ‘हम समझ गए जीवन का असली सुख आश्रम में ही है’. जिसके जवाब में बॉबी कहते हैं- ‘लड्डू खाने हैं तो आ जाओ मेरे पास’. इसके जवाब में कपिल कहते हैं- पाजी लड्डू खाने में किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन लड्डू खाने के बाद आप जो हरकतें करते हो ना… कपिल की ये बात सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

उसके बाद सनी देओल वीडियो में बताते हैं. पापा कहते हैं आओ मेरे साथ बैठो दोस्त बनों. मैं बोलता हूं- पापा मैं आपको दोस्त बनकर बात बताऊंगा तो आप फिर पापा बन जाते हो. इस वीडियो को देखकर ही लग रहा है ये शो काफी मजेदार होने वाला है. जिसमें सुनील ग्रोवर भी बॉबी और सनी के साथ ढेर सारी मस्ती करेंगे. बता दें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आखिरी एपिसोड में आमिर खान आए थे. जिसमें उन्होंने अपनी फैमिली, पर्सनल लाइफ और काम को लेकर ढेर सारी बातें की. साथ ही उन्होंने फैंस को ऐसी बातें बताईं जो शायद ही पहले किसी को पता होंगी.

Hanuman movie in Hindi – Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *