UK 07 rider :- बाबू भाई ने ली नई गाड़ी 5 करोड़ की
UK 07 rider :- बाबू भाई ने ली नई गाड़ी 5 करोड़ की
बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल इन दिनों बिग बॉस के वजह से काफी चर्चाओं में हैं। हाल ही में बाबू भैया को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा गया हैं। बाबू भैया का एविक्शन काफी शॉकिंग था। क्योंकि उनको वोटों के जरिये बाहर नहीं किया गया था। वोटो से बाहर ना होने के वजह से बाबू भैया ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान एविक्शन को अनफेयर भी बताया हैं। एविक्शन के दौरान बाबू भैया काफी चर्चा में आया था और अब बाबू भैया फिर से चर्चाओं में हैं।
दरअसल बाबू भैया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करी हैं। वीडियो में वे एक महंगी लग्जरी सुपरकार के साथ दिख रहे हैं। सुपरकार के साथ वीडियो शेयर करते हुए बाबू भैया ने कैप्शन में लिखा कि “एक और सपना पूरा होने जा रहा है। लेम्बोर्गिनी हुराकान।” बाबू भैया के कैप्शन और वीडियो से लग रहा है कि वे लेम्बोर्गिनी हुराकान खरीदी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत 5 करोड़ के आसपास हैं।
UK 07 rider :- बाबू भाई ने ली नई गाड़ी 5 करोड़ की