X फैक्टर स्टार Katie Waissel ने रिवील किए, म्यूजिक इंडस्ट्री के डर्टी सीक्रेट्स…

सिंगर केटी वेसेल जो खुद यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं, आज उन कलाकारों के लिए काम कर रही हैं जिनका यौन शोषण हुआ है। चलिए जानें, इस बारे में क्या कहना है केटी वेसेल का।

एक्स फैक्टर स्टार और सिंगर केटी वेसेल ने कुछ समय पहले बताया था कि एक्स फैक्टर स्टार के टीम मेंबर ने उनका यौन शोषण किया था। ब्रिटिश सिंगर केटी वेसेल एक्स फैक्टर की 7वीं सीरीज से बाहर होने वाली 10 वीं कंटेस्टेंट थीं। वे सेलिब्रिटी बिग ब्रदर 18 में रियलिटी शो में आठवें नंबर पर रह चुकी हैं। सिंगर केटी एक बार फिर चर्चा में हैं। केटी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में यौन शोषण को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

क्या कहना है केटी का

38 साल की केटी ने ये दावा किया है कि वह ऐसे 8 सेलेब्स को जानती हैं जिनका म्यूजिक इंडस्ट्री में यौन शोषण हुआ है। उन्होंने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका यौन शोषण होता है लेकिन वे इस पर खुलकर नहीं बोलते। इंस्टाग्राम पर अक्सर एक्टिव रहने वाली केटी ने अब इन लोगों के बारे में रिवील किया है कि कैसे उनका फायदा उठाकर यौन शोषण किया गया। साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री के डर्टी सीक्रेट्स से भी इन्होंने पर्दा उठाया है।

https://www.instagram.com/p/ChkMpKijZDv/?igsh=eG5rNXZ5bjFpdW14

खुद हो चुकी है यौन शोषण का शिकार

केटी ने कहा कि लोग अपनी पॉवर का दुरुपयोग कर रहे हैं और ऐसे बहुत से लोग हैं जो नौकरी जाने के डर से अपने ऊपर हुए यौन शोषण के बारे में खुलकर बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि मैं खुद यौन शोषण का शिकार हो चुकी हूं। इसीलिए मैं ये दर्द समझ सकती हूं। मैंने कभी इस बारे में पहले बहुत ज्यादा खुलकर बात नहीं की क्योंकि मुझे डर था कि मुझे इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा। मैं बहुत इनसिक्योर महसूस कर रही थी, लेकिन अब समय बदल गया है। अब मैं खुद को साहसी महसूस करती हूं। अब मैं सकारात्मक बदलाव लाना चाहती हूं।

https://www.instagram.com/p/CJzVFC9pA0H/?igsh=MXgyY3FmZm95ZGJneA==

कैसे हुआ शोषण

केटी ने बताया कि इन सेलेब्स में से एक ऐसी सेलिब्रिटी है जिसे सितारों से सजी प्राइवेट पार्टी में लेकर जाया गया और उन्हें कहा गया कि यह उनके करियर के लिए अच्छा है। फिर उन्हें ड्रिंक करवाकर उसका फायदा उठाया गया। उन्होंने कहा, एक ऐसी सेलिब्रिटी है जो म्यूजिक मैनेजर है और वो किसी को डेट कर रही थी लेकिन फिर भी उनका यौन शोषण किया गया और उनकी आवाज को दबाने की पूरी कोशिश की गई। एक सेलिब्रिटी सीनियर म्यूजिक इंडस्ट्री में वर्कर है। यह एक यंग आर्टिस्ट्स है जिसे एक होटल में बहला-फुसला कर ले जाया गया और फिर उसका फायदा उठाया गया। एक सेलिब्रिटी ऐसी है जो एक्टिंग की दुनिया में काफी नाम कमा रही है लेकिन उसका भी करियर का झांसा देकर फायदा उठाया गया।

केटी ने ये भी कहा कि मैं अपने आप को प्राउड महसूस कर रही हूं कि इन 8 लोगों ने मुझ पर अपना विश्वास जताकर अपने दिल की बात मुझसे कहीं और इंडस्ट्री में हो रहे अपने हरासमेंट के बारे में खुलकर बात की। हालांकि वह कहती हैं कि मैं इनका नाम कभी रिवील नहीं करूंगी। लेकिन मुझे इतना पता है कि म्यूजिक इंडस्ट्री में करियर के नाम पर और पॉवर के नाम पर खूब धमकाया जाता है और फायदा उठाया जाता है।

 

https://www.instagram.com/p/CSkVD-wiI_C/?igsh=OWd5amJtNzZtcHR4

ढूंढ रही हूं सॉल्यूशन

मैं अब इस क्रिएटिव इंडस्ट्री में इसका सॉल्यूशन ढूंढ रही हूं जिससे आने वाले समय में आर्टिस्ट को इस तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। केटी इन सबके लिए मिनिस्ट्री से भी मिल रही हैं और इसके लिए कोई परमानेंट सॉल्यूशन ढूंढ रही हैं। ताकि भविष्य में किसी को यौन शोषण का शिकार ना होना पड़े, लेकिन उनको बहुत जगह से निराशा ही हाथ लगी है।

Hi पापा Movie in Hindi – click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *