Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अरमान-रूही का रोमांस देख भड़के फैंस, मेकर्स को लगाई डांट
पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीरियल के दोनों लीड स्टार्स के अचानक शो से निकाले जाने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है और अब नए स्टार्स के साथ सीरियल का नया प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है। मगर नए प्रोमो वीडियो को देखकर फैंस का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया है।
नए प्रोमो में दिखी नई स्टारकास्ट
दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है, जिसके जरिए मेकर्स ने नए रूही और अरमान का किरदार निभाने वाले एक्टर्स को दुनिया से रूबरू कराया है। प्रोमो में रूही और अरमान की नजदीकियां दिखाई गई हैं। प्रोमो में दोनों फूलों की होली खेल रहे हैं और उनका ये रोमांस लोगों के बिल्कुल अच्छा नहीं लगा है। शो में जेठ-भाभी का रोल में नजर आने वाले अरमान और रूही का रोमांस लोगों को फूटी आंख नहीं भाया है।
नए प्रोमो को देखकर दर्शक आग बबूला हो गए हैं और वो मेकर्स को इसे लेकर लताड़ भी रहे हैं। प्रोमो वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों ने मेकर्स को रूही और अरमान का रोमांस प्रोमो दिखाने पर बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों का गुस्सा इस कदर है कि वो मेकर्स को कमेंट बॉक्स में जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘जेठ और भाभी का रोमांस दिखाकर क्या साबित करना चाहते हैं।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘बकवास… ये सिर्फ रूही की कल्पना है।’