Yodha Online Leak: रिलीज होते ही कैसे ऑनलाइन स्ट्रीम हो गई सिद्धार्थ की फिल्म? नुकसान तय
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ आज यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से था। हालांकि, कुछ ऐसा हुआ है, जिससे फिल्म के मेकर्स को तगड़ा लगा है।
रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई योद्धा
खबर है कि योद्धा रिलीज होते ही ऑन लाइन लीक हो गई है, जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा को टोरेंट वेबसाइट पर ऑनलाइन एडी क्वालिटी में मौजूद है। इसके अलावा फिल्म टेलीग्राम और तमिलरॉकर्स पर भी उपल्बध है। लोग इस फिल्म को धड़ल्ले से डाउनलोड कर रहे हैं। हालांकि, पाइरेसी फिल्मों को लेकर शख्त कानून बनाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्मों ऑनलाइन लीक होती रहती हैं।