Yuvraj Singh की जिंदगी पर बायोपिक का ऐलान, कौन निभाएगा युवी का किरदार?

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने खेल से लोगों का दिल जीता और साल 2011 में बीमार होते हुए भी शानदार प्रदर्शन से वर्ल्डकप जीता, अब ऐसे शानदार क्रिकेटर की बायोपिक बनने को तैयार है…

इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर अब फिल्म बनने जा रही है। इस बात की जानकारी फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक पोस्ट के माध्यम से दी है। इस खबर के सामने आते ही युवराज के चाहने वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई तो लोगों के दिमाग में एक और प्रश्न आया कि बायोपिक में युवराज सिंह का रोल कौन सा एक्टर निभाएगा। युवी वही शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2011 में दूसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था।

तरण आदर्श ने दी ये जानकारी

युवराज सिंह वो खिलाड़ी हैं जिनके खेल के लोग दीवाने हैं। क्रिकेटर ने साल 2011 में एक ही ओवर में 6 छक्के बनाकर 36 रन बनाए और भारत को शानदार जीत दिलवाई। अब उनकी बायोपिक बनने जा रही है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने एक पोस्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि अब जल्द ही युवी पर बायोपिक बनने जा रही है।

तरण ने बताया कौन करेगा बायोपिक को प्रोड्यूस

तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म को भूषण कुमार-रवि भगचंदका प्रोड्यूस करेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि अभी तक फिल्म का शीर्षक नहीं दिया गया है। क्रिकेट में उनकी अद्वितीय यात्रा और योगदान का एक भव्य उत्सव होगा, जिसमें उनके महान करियर और उनकी साहसी ऑफ-फील्ड लड़ाइयों का सार शामिल होगा। हालांकि युवी के बायोपिक में उनका किरदार कौन सा अभिनेता निभाएगा, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है। बता दें कि युवी भारत के महान क्रिकेटर में से एक रहे हैं। युवी के दम पर भारत ने 2011 में दूसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था।

कौन निभा सकता है युवी का किरदार

हालांकि अभी तक युवराज सिंह की बायोपिक में युवी का किरदार कौन निभाएगा ये साफ नहीं हुआ है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में युवी का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी निभा सकते हैं। एक इंटरव्यू में खुद खिलाड़ी ने बताया था कि अगर उनकी बायोपिक बने तो उनका किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी को निभाना चाहिए। हालांकि अभी ऐसा कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है।

कैंसर से जूझ चुके हैं युवराज सिंह

जानकारी के लिए बता दें कि युवराज सिंह साल 2011 में कैंसर से पीड़ित थे और बीमारी में ही उन्होंने क्रिकेट खेला और देश को ट्रॉफी दिलवाई। युवराज ने अपने करियर में 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3 शतक, 11 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा युवी ने 303 वनडे खेले जिसमें 8701 रन बनाए। पता हो कि वनडे में युवी के नाम 14 शतक और 51 अर्धशतक हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में क्रिकेटर ने 58 मैचों में कुल 1177 रन बनाए थे।

Kalki full movie hd in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *